SanatanDharm

Apr 24 2024, 07:28

आज का पंचांग,24 अप्रैल 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

आज चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि है। साथ ही आज स्वाती नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 41 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ होगा। आइए जानते हैं आज राहुकाल और शुभ मुहूर्त का समय कब से कब तक।

राष्ट्रीय मिति वैशाख 04, शक संवत 1946, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा, बुधवार, विक्रम सम्वत् 2081। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 12, शव्वाल 14, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 24 अप्रैल सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक।

प्रतिपदा तिथि प्रातः सूर्योदय से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ। स्वाती नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 41 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ। सिद्धि योग अगले दिन तड़के 05 बजकर 05 मिनट तक उपरांत व्यतीपात योग का आरंभ। बालव करण सायं 06 बजकर 03 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 24 अप्रैल 2024 : सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 24 अप्रैल 2024 : शाम 6 बजकर 52 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 24 अप्रैल 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 3 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 41 तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 51 मिनट से 7 बजकर 13 मिनट तक। अमृत काल सुबह 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 24 अप्रैल 2024 :

राहुकाल दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा। सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक यमगंड। दुर्मुहूर्त काल सुबह 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक।

आज का उपाय : आज मूंग की दाल का सेवन करें और हरे रंग के कपड़े पहने।

SanatanDharm

Apr 24 2024, 07:25

गुरु बाबा गुरुबचन सिंह के बलिदान दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है

प्र्स्तुति:- विजय कुमार गोप :

गुरु बाबा गुरुबचन सिंह के बलिदान दिवस को प्रत्येक वर्ष को पूरा निंरकारी समाज मानव एकता दिवस के रुप में मनाता है। बाबा गुरबचन सिंह जी एक महान संत थे जिन्होंने जनता में आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से मानव भाईचारे का प्रचार किया। 

उनकी हत्या के बाद से, पूरी दुनिया में लोग उनके त्याग, बलिदान को सम्मान देने हेतु मानव एकता दिवस मनाते हैं। बाबा गुरबचन सिंह जी का जन्म 10 दिसम्बर 1930 को शहनशाह बाबा अवतार सिंह और माता बुधवंती जी के घर पेशावर (पाकिस्तान)के समीप उन्दार शहर में हुआ। 

बहुपक्षीय व्यक्तित्व के स्वामी बाबा गुरबचन सिंह जी एक आधुनिक गुरु थे। 24 अप्रैल 1980 की रात को सत्य, प्रेम और शांति के इस मसीहा को कुछ कट्टरपंथियों ने चिरनिद्रा में सुलाकर समस्त निरंकारी जगत को शोक संतप्त कर दिया, परन्तु उक्त स्थिति अधिक देर न रह पाई। 

बाबा गुरबचन सिंह के पुत्र बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के नेतृत्व में सत्य, प्रेम और शांति का संदेश का प्रचार और भी अधिक तीव्र गति होने लगा। निरंकारी मिशन द्वारा बाबा गुरबचन सिंह जी के पुण्यतिथि 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 खून नालियों की अपेक्षा नाड़ियों में बहे का संदेश देने के लिए निरंकारी मिशन इस दिन पूरे विश्व में अनेकों रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है।

बाबा गुरुबचन सिंह का जीवन परिचय।


बाबा गुरबचन सिंह जी का जन्म 10 दिसम्बर, 1930 को पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान) में बाबा अवतार सिंह जी एवं माता बुद्धवन्ती जी के घर में हुआ। आपने मिडिल तक पेशावर और फिर मैट्रिक की पढ़ाई रावल पिंडी के खालसा स्कूल में प्राप्त की। 1947 की उथल-पुथल में पढ़ाई कहीं पीछे रह गई। उनका विवाह मन्ना सिंह जी की बेटी कुलवन्त कौर जी के साथ हुआ था। 

विभाजन के कारण उत्पन्न हिंसक स्थितियों से उन्हें जूझना पड़ा। उन्होंने बंटवारे के समय लोगों की काफी मदद की। 1962 में बाबा अवतार सिंह जी ने गुरु बचन सिंह को गुरु गद्दी पर आसीन कर 

 लीन हो गए। 32 वर्ष के युवा बाबा गुरबचन सिंह जी ने अगले 17 वर्षों तक मिशन की प्राण-प्रण से सेवा की और मिशन को देश के कोने-कोने में फैलाने का यशस्वी कार्य किया। देशभर में जगह-जगह सुचारू रूप से सत्संग की सम्पन्नता के लिए भवनों को निर्माण कराया। 13 अप्रैल 1978 को अमृतसर में मानव एकता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें भ्रमित लोगों ने अशान्ति फैलाने का कार्य किया। उन्होंने कई समाजिक सुधार के कार्य किए। निर्धनो का विवाह कराया, सादगीपूर्ण शादी करने पर बल दिया ताकि शादी में होने वाले व्यर्थ के खर्चों को रोका जा सके, लोगों को ज्ञान का पाठ दिया, साहस, निजरता का बोध कराया। 

बाबा गुरबचन सिंह जी ने मानवता के भले की खातिर अपने जीवन का बलिदान दिया और अपना सारा जीवन मानव एकता मानव कल्याण के लिए अर्पण किया। बाबा गुरबचन सिंह जी ने जहां आत्मिक जागृति लाई उसके साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान डाला। उन्होंने स्कूल, कालेज, मुफ्त सिलाई कढ़ाई सेंटर, डिस्पेंसरियां और अन्य सामाजिक कार्यों की शुरूआत की। 

बाबा जी ने कहा कि यदि हमारा नौजवान वर्ग पढ़ लिखकर सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा तो ही हमारा समाज एक अच्छा समाज बन सकेगा देश भी आगे बढ़ेगा जिसके बाद 24 अप्रैल 1980 को स्वयं बाबा गुरबचन सिंह जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हिंसा को रोका।

मानव एकता दिवस के कार्यक्रम


24 अप्रैल को निरंकारी श्रद्धालु 'मानव एकता दिवस के रूप में विश्व भर में विशाल समागमों का आयोजन करते हैं। पीड़ा के उन क्षणों की पीड़ा शान्त हो इसके लिए बढ़-चढ़ कर रक्तदान करते हैं। सैकड़ों रक्तदान शिविरों के माध्यम से इस दिन रक्त दान किया जाता है। संयुक्त राज्य, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, न्यूजीलैंड, नेपाल, बहरीन, कुवैत आदि जैसे स्थानों पर मानव एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बाबा गुरुबचन को याद कर निरंकारी समाज बड़े स्तर पर संत्सग, भजन, कीर्तिन का आयोजन करता है। गरीबों को दान दिया जाता है। मुफ्त इलाज के लिए कई कैंप लगाए जाते हैं। लाखों निरंकारी श्रद्धालु निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह जी को इस दिन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मानव एकता के इसी संकल्प को निश्चयपूर्वक मजबूती प्रदान करते हैं।

SanatanDharm

Apr 22 2024, 09:32

ज्योतिष शास्त्र में सोना, चांदी, तांबा या लोहा किस पाए में हुआ है आपका जन्म,आइए जानते हैं क्या होते हैं पाये और कौन सा पाया माना जाता है शुभ ..

कुछ लोगों ने अपने बड़े बुजुर्ग या पंडितों से पैरों के तांबे, चांदी, सोने या लोहे के होने की बात सुनी होगी। इसका मतलब आपकी कुंडली से है। कुंडली में लग्न से चंद्रमा किस भाव में है उससे पाये का पता चलता है। मनुष्य की कुंडली में 12 भाव होते हैं जिन्हें चार भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाव को पाया, पाद या पैर कहते हैं। ये चार पाये हैं सोने का पाया, चांदी का पाया, तांबे का पाया और लोहे का पाया। इन्हीं पायों में से एक पाया किसी ना किसी व्यक्ति का होता है।

चांदी का पाया 


जिस व्यक्ति के जन्म के समय चंद्रमा दूसरे, पांचवे और नौवें घर में हो तो ऐसे लोगों का जन्म चांदी के पाए में माना जाता है। इस पाए में जन्म लेने वाले लोग काफी भाग्यशाली होते हैं। कहा जाता है ऐसे लोग अपने साथ-साथ घरवालों के लिए भी काफी लकी साबित होते हैं। इनके घर में जन्म लेते ही परिवार का मान-सम्मान बढ़ने लगता है और परिवार के लोगों की तरक्की होती है।

तांबे का पाया 


इसे पाये को दूसरे नंबर का श्रेष्ठ माना गया है। जब किसी बालक के जन्म के समय चंद्रमा तीसरे, सांतवे और दसवें भाग में हो तब उसे तांबे का पाया माना जाता है। इस पाये में जन्मा बच्चा पिता के लिए काफी भाग्यशाली होता है। इसके घर में आने से घर की सुख सुविधा में वृद्धि होने लगती है।

सोने का पाया 


जन्म लग्न से चंद्रमा यदि पहले, छठे और ग्यारहवें भाव में हो तो उसे सोने का पाया कहा जाता है। इस पाये में जन्म लेने वाले लोगों को सुख-सुविधा बड़ी ही कठिनाईयों से मिलती है। ऐसे लोग रोग की चपेट में भी बहुत जल्दी आ जाते हैं। इन लोगों के लिए सोने का दान करना अच्छा माना गया है।

लोहे का पाया


इस पाये को इतना अच्छा नहीं माना गया है। जब चंद्रमा चौथे, आठवें या बारहवें भाव में हो तो ऐसे बच्चे का जन्म लोहे के पाये में माना जाता है। ऐसे लोगों के जीवन में काफी संघर्ष होता है। पारिवार में कोई ना कोई परेशानी आने लगती है। खासकर पिता के लिए ऐसे लोग काफी कष्टदायक साबित होते हैं।

SanatanDharm

Apr 22 2024, 08:29

आज का रशिफल,22 अप्रैल 2024:जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

वैदिक पंचांग के अनुसार आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पूरे दिन रहेगी। वहीं आज भद्रा, रवि योग, आडल योग और विडाल योग हैं। ऐसे में पंडित जगन्नाथ गुरुजी के अनुसार आज कुछ राशियों को निवेश से लाभ मिल सकता है, जानें 12 राशियों का आज का राशिफल…

मेष दैनिक राशिफल 

आज स्थिति नियंत्रण में है और आप पिछले दिनों की अराजक घटनाओं से उबरने में सक्षम हो सकते हैं। आप धैर्य के साथ काम कर सकते हैं, जो आपके काम करने के तरीके में परिलक्षित हो सकता है। आप बाहर जाने की योजना बना सकते हैं; छात्र अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। एकल लोग दोस्तों या रिश्तेदारों के समर्थन से प्यार की खोज कर सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

 

वृषभ दैनिक राशिफल 

आज आप दुखी हो सकते हैं। आप अधीर हो सकते हैं और मनोदशा में उतार-चढ़ाव का शिकार हो सकते हैं, जिसका आपकी घरेलू शांति पर प्रभाव पड़ सकता है। आपको काम पर घमंड से बचना चाहिए क्योंकि इससे छिपे हुए विरोधी पैदा हो सकते हैं। आपको भीड़भाड़ वाले समय में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज आप खुश हो सकते हैं। आप अपने आस-पास खुशी फैला सकते हैं, अपने व्यक्तिगत जीवन में शांति रख सकते हैं और अपने साथी के साथ भावुक क्षणों को साझा कर सकते हैं। आपका परिवार आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है और आप महत्वपूर्ण पेशेवर निर्णय भी ले सकते हैं। आप व्यवसाय में कुछ नए प्रयासों या साझेदारी की उम्मीद कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का सकारात्मक चंद्रमा आपको प्रसन्न कर सकता है। आप काम में अपने धैर्य का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप काम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको पुरस्कारों के रूप में कुछ प्रोत्साहन मिल सकते हैं। परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्याओं का अब समाधान होगा। नौकरी तलाशने वालों को अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है। लवबर्ड्स अपने गुणवत्तापूर्ण समय का आनंद ले सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल

आज आप किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं। इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा में सुधार हो सकता है। आप अपने पेशे में नवाचार को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपके व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकता है। सकारात्मक परिणाम आपको खुश कर सकते हैं। लव बर्ड्स आउटिंग या एडवेंचर टूर का आयोजन कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल

आज, आप असंतुष्ट हो सकते हैं, और आप अपनी जिम्मेदारियों से अलग महसूस कर सकते हैं, जिससे आप भ्रमित हो सकते हैं। आप अपने कार्यों के लिए काल्पनिक रूप से तैयारी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें समय पर पूरा करने के लिए आपको व्यावहारिक होना चाहिए। आप अपने माता-पिता की भी देखभाल कर सकते हैं। कुछ दिनों के लिए कहीं और जाने को स्थगित करने की सिफारिश की जाती है। आपको अभिनय करने से पहले भी सोचना चाहिए।

तुला दैनिक राशिफल

आज, आप अधिक उत्सुक और केंद्रित हो सकते हैं, जिससे आप पहले से स्थगित परियोजनाओं को अधिक तेज़ी से पूरा कर सकते हैं। आपके भाई-बहन एक नई परियोजना शुरू करने में आपकी सहायता कर सकते हैं जिससे निकट भविष्य में लाभ होगा। पारिवारिक कठिनाइयों के कारण आपको कुछ छोटी यात्राओं की उम्मीद करनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के संबंध में कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज, आप कम मूल्य की वस्तुओं पर अपने खर्च को सीमित करने में सक्षम हो सकते हैं, इस प्रकार आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है। आप आज अधिक रचनात्मक हो सकते हैं, और आप अपनी सरलता का उपयोग अपने व्यवसाय या घर को सुशोभित करने के लिए कर सकते हैं, जिससे आपकी सामाजिक स्थिति बढ़ सकती है। लव बर्ड्स को अपने रिश्ते की स्थिति बनाए रखने के लिए अपने परिवार के सदस्यों से कुछ मदद मिलने की संभावना है।

धनु दैनिक राशिफल

आज आपको चंद्रमा का आशीर्वाद प्राप्त है, जिससे आपको मन की शांति मिल सकती है। बाहर से, आप काम से संबंधित तनाव का अनुभव कर रहे होंगे, लेकिन आपकी आंतरिक इंद्रियां शांत और शांत हो सकती हैं, जिससे आप सब कुछ संतुलित कर सकते हैं। आप अपने पेशेवर और घरेलू जीवन के हर पल का आनंद ले सकते हैं। आय की कुछ नई धाराएँ शुरू की जा सकती हैं, जिससे आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल 

आप आज सुस्त महसूस कर सकते हैं, और आप पिछली स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे होंगे। आपको थकान होने की संभावना है, जिससे अहंकार हो सकता है। आपके अहंकार में घरेलू शांति को बाधित करने की क्षमता है। आपकी जीत नुकसान में बदल सकती है। आपसे किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने से पहले दो बार विचार करने का आग्रह किया जाता है। आज आप आंतरिक शक्ति का अनुभव कर सकते हैं। भीउम्मीद कर सकते हैं जिससे आपकी बचत में सुधार होगा।

मीन दैनिक राशिफल 

आज, भले ही आप काम में व्यस्त हों, आपकी बुद्धिमत्ता आपको अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उचित विकल्प बनाने में मदद कर सकती है। आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, जिससे आपके काम का बोझ बढ़ सकता है। आप अपनी सरलता का उपयोग अपने घर या कार्यालय को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं, जिससे आपकी सामाजिक स्थिति को बढ़ावा मिल सकता है। आप रचनात्मक परिसंपत्तियों में निवेश करने पर भी विचार कर सकते हैं।

SanatanDharm

Apr 22 2024, 08:28

आज का पंचांग- 22 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज आप का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- चैत्र

अमांत- चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी - 03:25 ए एम, अप्रैल 23 तक

नक्षत्र

हस्त - 08:00 पी एम तक

योग

हर्षण - 04:29 ए एम, अप्रैल 23 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 05:48 ए एम

सूर्यास्त- 06:51 पी एम

चन्द्रोदय- 05:39 पी एम

चन्द्रास्त- 05:16 ए एम, अप्रैल 23

अशुभ काल

राहू- 07:26 ए एम से 09:04 ए एम

यम गण्ड- 10:42 ए एम से 12:20 पी एम

कुलिक- 01:58 पी एम से 03:35 पी एम

दुर्मुहूर्त- 12:46 पी एम से 01:38 पी एम, 03:22 पी एम से 04:15 पी एम

वर्ज्यम्- 04:50 ए एम, अप्रैल 23 से 06:37 ए एम, अप्रैल 23

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम

अमृत काल- 09:01 ए एम से 10:49 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 ए एम से 05:05 ए एम

शुभ योग

रवि योग - 05:48 ए एम से 08:00 पी एम

SanatanDharm

Apr 20 2024, 08:24

आज का पंचांग- 20 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग*

विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- चैत्र अमांत- चैत्र तिथि शुक्ल पक्ष द्वादशी - 10:41 पी एम तक नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी - 02:04 पी एम तक योग ध्रुव - 02:48 ए एम, अप्रैल 21 तक सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 5:50 AM सूर्यास्त- 6:50 PM चन्द्रोदय- 3:47 PM चन्द्रास्त- 4:23 AM अशुभ काल राहू- 09:05 ए एम से 10:43 ए एम यम गण्ड- 01:58 पी एम से 03:35 पी एम कुलिक- 05:50 ए एम से 07:28 ए एम दुर्मुहूर्त- 05:50 ए एम से 06:42 ए एम, 06:42 ए एम से 07:34 ए एम वर्ज्यम्- 10:11 पी एम से 12:00 पी एम शुभ काल अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम अमृत काल- 08:15 ए एम से 10:03 ए एम ब्रह्म मुहूर्त- 04:23 ए एम से 05:07 ए एम शुभ योग त्रिपुष्कर योग- 02:04 पी एम से 10:41 पी एम

SanatanDharm

Apr 20 2024, 07:54

आज का पंचांग- 20 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- चैत्र

अमांत- चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष द्वादशी - 10:41 पी एम तक

नक्षत्र

पूर्वाफाल्गुनी - 02:04 पी एम तक

योग

ध्रुव - 02:48 ए एम, अप्रैल 21 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 5:50 AM

सूर्यास्त- 6:50 PM

चन्द्रोदय- 3:47 PM

चन्द्रास्त- 4:23 AM

अशुभ काल

राहू- 09:05 ए एम से 10:43 ए एम

यम गण्ड- 01:58 पी एम से 03:35 पी एम

कुलिक- 05:50 ए एम से 07:28 ए एम

दुर्मुहूर्त- 05:50 ए एम से 06:42 ए एम, 06:42 ए एम से 07:34 ए एम

वर्ज्यम्- 10:11 पी एम से 12:00 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम

अमृत काल- 08:15 ए एम से 10:03 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त- 04:23 ए एम से 05:07 ए एम

शुभ योग

त्रिपुष्कर योग- 02:04 पी एम से 10:41 पी एम

SanatanDharm

Apr 20 2024, 07:49

आज का रशिफल,20 अप्रैल 2024: जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा

मेष- बौद्धिकता पर जोर बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत कार्यां में सक्रियता बढ़ेगी. संतान से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. तथ्यों पर ध्यान देंगे. निरंतरता व परिश्रम बढ़ाएंगे. परिवार में सुख सौख्य सहजता बढ़ेगी. परिस्थितियां सकारात्मक बनी रहेंगी. कार्य व्यापार तेजी से सुधार लेगा. सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. महत्वपूर्ण मामलों में आगे रहेंगे. कला कौशल संवार पर रहेगा. प्रेम में सफल होंगे. मन के मामले बनेंगे. बड़ों की आज्ञा रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा. आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी.

वृष- पारिवारिक मामलों में सहजता व धैर्य दिखाएं. विनम्रता और विवेक से काम लें. संसाधनों में रुचि बढ़ाएं. भवन वाहन के मामलों में सक्रियता दिखाएं. अफवाहों व कमतर बातों पर भरोसा करने से बचें. बड़ों का सानिध्य बनाए रखें. अपनों से करीबियां बढ़ाएंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि रखेंगे. अकारण हस्तक्षेप से बचें. आवश्यक जानकारी साझा करने का प्रयास रखें. परिजनों से सामंजस्य बनाए रखें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. वैचारिक संतुलन बनाए रखेंगे.

मिथुन- सामाजिक विषयों को आगे बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. स्वजनों में इच्छित जगह बनाए रखेंगे. भाईचारे को बल देंगे. जनकल्याण से जुड़ेंगे. सहकारिता में रुचि बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती हैं. नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. आस्था को बढ़ावा मिलेगा. पेशेवरता रखेंगे. सबके साथ सहयोग से आगे बढ़ेंगे. संपर्क क्षेत्र बड़ा बनाएंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा. लोगों से मेलजोल में सहज रहेंगे. सुख सुविधाओं पर जोर रखेंगे. साख प्रभाव बढ़त पर रहेंगे.

कर्क- सुख समृदिध और वैभव से जीवन जिएंगे. धनधान्य में बढ़ोतरी होगी.घर परिवार में सामंजस्य रहेगा. कुटुम्बियों के प्रति सहयोग की भावना रखेंगे. अतिथि आगमन बना रहेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. मान सम्मान देंगे. चहुंओर समर्थन बना रहेगा. जनकल्याण की भावना रहेगी. यात्रा संभव है. आनंद के क्षण बने रहेंगे. घर में उत्सव का वातावरण रहेगा. परिजनों का सहयोग समर्थन मिलेगा. संस्कारों को बल मिलेगा. वचन निभाएंगे. निजी जीवन में श्रेष्ठता बनी रहेगी. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे.

सिंह- नवीन गतिविधियों से जुड़ेंगे. नवाचार के अवसर बने रहेंगे. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सभी क्षेत्रों में समन्वय बनाए रखेंगे. रचनात्मक कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. वाणी व्यवहार से सभी का दिल जीतेंगे. खुशियों को साझा करेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. आवश्यक कार्यां में गति आएगी. लंबित कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. कला कौशल संवरेंगे. नीति नियम बनाए रखेंगे. साझा कार्य बनेंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे. भेंटवार्ता पर जोर देंंगे. विविध प्रयासों में रुचि बढ़ाएंगे. पहल बनाए रहेंगे.

कन्या- रिश्तों को संवार मिलेगी. संबंधों में मजबूती आएगी. खर्च व निवेश से जुड़ीं गतिविधियों पर ध्यान देंगे. बाहर के मामलों में रुचि दिखाएंगे. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. कार्यां में सजगता रखेंगे. आत्मसम्मान का भाव बढ़ेगा. कामकाज सामान्य रहेगा. यात्रा हो सकती है. दान धर्म में रुचि बढ़ेगी. जल्दबाजी न दिखाएं. पेशेवर चर्चाओं में भाग लेंगे. ठगों से बचाव बढ़ाएंगे. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखेंगे. कामकाजी मामले प्रभावित रह सकते हैं. वाणिज्यिक संबंधों में सजग रहेंगे. सामंजस्यता बढ़ेगी.

तुला- लक्ष्य पाने में सफल होंगे. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखेंगे. मित्रों व समकक्षों में परस्पर भरोसा बढ़ेगा. आर्थिक वाणिज्यिक समझ विकसित होगी. मेलजोल में संकोच दूर होगा. व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर रहेंगे. प्रतिस्पर्धा में रुचि बढ़ाएंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी. कार्य विस्तार के अवसर बढ़ेंगे. लाभ के अवसर बढ़त पर रहेंगे. कामकाजी प्रयासों में तेजी रखेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. आनंद का वातावरण रहेगा. लक्ष्यों पर फोकस रखेंगे.

वृश्चिक- प्रबंधन के कार्यां में तेजी से आगे बढ़ेंगे. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. प्रबंधकीय सफलता से उत्साहित रहेंगे. पैतृक पक्ष के़े मामले बेहतर रहेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. सभी सहयोगी होंगे. करियर कारोबार में प्रभाव बढ़ा रहेगा. व्यवसायिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. सहकर्मी सहायक होंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. संवाद संपर्क सकारात्मक रहेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. अधिकारियों से सामंजस्य बढ़ाएंगे. चहुंओर शुभता रहेगी. आवश्यक विषय बनेंगे. पुरस्कृत हो सकते हैं.

धनु- आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. अपेक्षित उूंचाइंयों को प्राप्त करेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहज होंगे. संबंधों में मजबूती बनी रहेगी. सुखद परिणाम पाएंगे. आस्था और विश्वास से सफलता पाएंगे. कार्य व्यापार में उछाल आएगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. मनोरंजक गतिविधियां बढ़ेंगी. सभी ़क्षेत्रों में बेहतर रहेंगे. मित्रों का साथ बढ़ा रहेगा. शिक्षा पर जोर देंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. आध्यात्मिक यात्रा की संभावना रहेगी. तेजी से कार्य करेंगे.

मकर- स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी. सजगता से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत चर्चा में प्रभावी रहेंगे. शारीरिक संकेतो को नजरअंदाज न करें. अधिक भार उठाने से बचें. महत्वपूर्ण कार्यां में धैर्य दिखाएं. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखें. व्यवस्था पर फोकस बढ़ाएंगे. जोखिम के कार्यां से बचेंगे. मितभाषी रहें. बड़ों की सुनें. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. स्थितियां मिश्रित बनी रह सकती हैं. प्रलोभन और दबाव में न आएं. व्यवस्था से चलें. नवीन प्रयासो में उतावली से बचें. विनम्रता दिखाएं. आकस्मिकता रह सकती है.

कुंभ- महत्वपूर्ण कार्यां को आज ही पूरा करने का प्रयास बनाए रहें. देरी व लापरवाही से काम लंबित रह सकते हैं. रहेगा. योजनाओं को गति देंगे. साझेदारी से सफलता मिलेगी. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. पेशेवरता एवं लाभ बढ़ेगा. संबंधों को मजबूत बनाएंगे. आवश्यक कार्य गति पाएंगे. नेतृत्व के प्रयासों में बेहतर रहेंगे. कार्यक्षमता को बल मिलेगा. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. विभिन्न मोर्चां पर सकारात्मक परिणाम पाएंगे. दाम्पत्य जीवन खुशहाल बनेगा. उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे.

मीन- मेहनत लगन से से आगे बढ़ें. कामकाज में ढिलाई लापरवाही से बचें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. नौकरीपेशा ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उपलब्धियां पूर्ववत् बनी रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. भ्रम बहकावे में न आएं. अवरोधों को दूर करेंगे. संतुलन से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन अनुपालन बनाए रखेंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़ेंगे. बजट से चलेगे. पेशेवर प्रयास फलेंगे. कर्मठता से कार्य करेंगे. समकक्षों का भरोसा जीतेंगे. उधार का लेनदेन न करें. बड़े लक्ष्य बनाएंगे.

SanatanDharm

Apr 19 2024, 09:30

आज का राशिफल, 19 अप्रैल 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष राशि- विद्यार्थियों के लिए अती उत्तम समय। भाग्यवान बने हुए हैं। प्रेम और संतान का साथ मिल रहा है। एक ऊर्जा का स्तर आप में बढ़ा हुआ है। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अद्भुत चल रहा है। सूर्य को जल देते रहें। 

वृषभ राशि- घर में थोड़ा सा तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी हुई है। एक कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा नहीं है। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्यम है। व्यापार आपका सही चल रहा है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। 

मिथुन राशि- स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्यम है लेकिन व्यापार आपका सही चल रहा है। पराक्रमी बने हुए हैं। जो चाह रहे हैं वैसा हो रहा है। हरी वस्तु पास रखें।

कर्क राशि- रुपये, पैसे की स्थिति थोड़ी सुदृढ़ हो रही है। धन का आवक बढ़ रहा है। कुटुंब में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम है। लाल वस्तु पास रखें। 

सिंह राशि- ऊर्जावान बने रहेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम,संतान की स्थिति बहुत अच्छी होगी। व्यापार भी बहुत अच्छा। पीली वस्तु पास रखें। 

बुध के उदय होने से इन राशियों का होगा भाग्योदय तो इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन

कन्या राशि- ऊर्जा का ह्रास हो रहा है। मन चितिंत है। व्यग्रता बढ़ी हुई है। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम, संतान ठीक है। व्यापार भी ठीक है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। 

तुला राशि- आय के नवीन स्तोत्र बनेंगे। पुराने स्तोत्र से भी पैसे आएंगे। यात्रा का योग बन रहा है। स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम। प्रेम,संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें। 

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि की स्थिति ठीक है। व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ है। कोर्ट-कचहरी में विजय। सरकारी तंत्र का लाभ। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा दिख रहा है। पीली वस्तु पास रखें। 

धनु राशि- भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। यात्रा के योग बनेंगे। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें। 

मकर राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। सफेद वस्तु पास रखें। 

कुंभ राशि- आनंदित रहेगा जीवन। नौकरी-चाकरी की स्थिति भी अच्छी होगी। जो लोग विवाहित हैं वो जीवनसाथी के साथ रंगीन और बहुत अच्छा समय गुजारेंगे। जो अविवाहित हैं और प्रेम में हैं वहां प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा है। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- शत्रु डिस्टर्ब करेंगे लेकिन जीत जाएंगे आप। स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार अच्छा है। तांबें की वस्तु दान करना आपके लिए शुभ है।

SanatanDharm

Apr 19 2024, 09:28

पंचांग- 19 अप्रैल 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त अौर ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- चैत्र

अमांत- चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष एकादशी- अप्रैल 18 05:32 PM- अप्रैल 19 08:05 PM

नक्षत्र

मघा- अप्रैल 18 07:56 AM- अप्रैल 19 10:56 AM

योग

वृद्धि- अप्रैल 19 12:43 AM- अप्रैल 20 01:44 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 5:51 AM

सूर्यास्त- 6:49 PM

चन्द्रोदय- 2:54 PM

चन्द्रास्त- 3:57 AM

अशुभ काल

राहू- 10:43 ए एम से 12:20 पी एम

यम गण्ड- 03:35 पी एम से 05:12 पी एम

कुलिक- 07:29 ए एम से 09:06 ए एम

दुर्मुहूर्त- 08:27 ए एम से 09:19 ए एम, 12:46 पी एम से 01:38 पी एम

वर्ज्यम्- 07:59 पी एम से 09:48 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम

अमृत काल- 08:15 ए एम से 10:03 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त- 04:23 ए एम से 05:07 ए एम

शुभ योग

रवि योग- 05:51 ए एम से 10:57 ए एम